छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा में कन्वेयर बेल्ट में लगी आग, कोयला आपूर्ति बंद
कोरबा। यहां के हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम दर्री को कोयला आपूर्ति करने वाले कन्वेयर बेल्ट में आग लग गयी। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। दुर्घटना में विद्युत कंपनी को लाखों रूपयों की क्षति पहुंची है। दुर्घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। हसदेव ताप विद्युत गृह प्रबंधन ने संयंत्र परिसर से एसईसीएल के कुसमुण्डा कोयला खदान तक कन्वेयर बेल्ट लगा रखा हैं।
विद्युत गृह की कोयले की जरूरत इसी के माध्यम से कोयला परिवहन कर पूरी की जाती है। शनिवार की दोपहर प्रगतिनगर के निकट कन्वेयर बेल्ट में आग लग गयी और वह तेजी से जलने लगा। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल दुर्घटना की सूचना प्रबंधन और फायर बिग्रेड को दी। कुछ ही देर में फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गया। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग को बुझाया जा सका।