अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व आज सैकड़ों आदिवासियों के द्वारा हसदेव अभ्यारण्य बचाव को लेकर पूरे शहर में रैली निकाली गई। रैली में उदयपुर क्षेत्र खुलने वाले कॉल परियोजनाओं के लाइसेंस को रद्द करने एवं आदिवासी संस्कृति के बचाव को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस के जवान पूरे शहर में तैनात कर दिए थे।
सरगुजा के उदयपुर क्षेत्र अंतर्गत खोलने वाले को योजनाओं को लेकर आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छत्तीसगढ़ के द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए घड़ी चौक पहुंची। जहां पर रैली में उपस्थित आदिवासियों के द्वारा केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए, कोल परिजनों कैलाश उसको रद्द करने की मांग की गई।
इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 100 दिन से ज्यादा समय जीतने के पश्चात थी क्षेत्र के आदिवासी हाउस 2 अभ्यारण को बचाने के लिए वहां पर आंदोलन कर रहे हैं। जंगल आदिवासी संस्कृति अटुट हिस्सा है। जिस प्रकार से जंगल काटने के लिए सरकार तुली है। उसे सरगुजा का सर्वनाश हो जाएगा। गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष संजय सिंह राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर मिलीभगत करते हुए पेड़ काटने का आरोप लगाया है।