छत्तीसगढ़ में 5-5 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली दंपति ने पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर किया सरेंडर
सुकमा। सुकमा में सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुकमा एसपी सुनील शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छत्तीसगढ़ शासन की “पुनर्वास नीति” के प्रचार-प्रसार एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “पूना नर्कोम अभियान” (नई सुबह, नई शुरूवात) से प्रभावित होकर दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
नक्सलियों के अमानवीय आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के के.के.बी.एन. डिवीजन (कंधमाल, कालाहांडी, बौद्ध, नयागढ़) में कार्यरत नक्सली दंपति मडकम हिड़मा निवासी जिला बीजापुर क्षेत्र एवं कुराम डुंगी निवासी जिला बीजापुर क्षेत्र द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सुकमा सुनील शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा ओम चंदेल के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया हैं। समर्पण करने के बाद दोनों नक्सलियों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली राशि दस दस हजार रुपये दी गई है सुकमा पुलिस को इन नक्सलियों से नक्सल गतिविधियो की जानकारी निकाल कर भी सामने आ सकती है।