क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
भिलाई में दोगुने दर पर बिक रहा था हैंड सैनिटाइजर, खाद्य एवं औषधि विभाग ने की कार्रवाई
भिलाई। कोरोना संकट के बीच सुपेला के एक प्लास्टिक की दुकान पर आज खाद्य एवं औषधि विभाग ने कार्रवाई की। दरअसल कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक ने कार्रवाई का विरोध किया गया तब विभागीय टीम ने सुपेला पुलिस की मदद ली। संचालक के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की गई।
जानकारी के मुताबिक सुपेला स्थित खंडेलवाल प्लास्टिक एंड क्राकरी में नामी कंपनी के 100 एमएल का हैंड सैनिटाइजर प्रिंट रेट से दोगुने दर पर बेचा जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर गुरुवार को औषधि निरीक्षक ब्रजराज सिंह व उनकी टीम ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान सैनिटाइजर व उसके पर्चेस रिकार्ड को जब्त कर कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त गुणवत्ता में संदेह के आधार पर एक अन्य हैंड सैनिटाइजर के नमूने का संकलन किया गया।