छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार की धूम, सीएम भूपेश ने की गेड़ी और बैलगाड़ी की सवारी
रायपुर। राज्य बनने के बाद पहली बार हरेली को राज्य सरकार एक उत्सव के रूप में मना रही है। छत्तीसगढ़ सरकार के संस्कृति विभाग और कांग्रेस संस्कृति प्रकोष्ठ ने हरेली त्यौहार मना रही है। हरेली तिहार छत्तीसगढ़ में सबसे लोकप्रिय पर्व माना जाता है। इस पर्व पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी इस त्यौहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। इसी के तहत सीएम हाऊस में हरेली जोहर का आयोजन रखा गया है।
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने गेड़ी चढ़ी साथ ही बैलगाड़ी चलाई। इस अवसर पर प्रदेशासियों को हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। हरेली तिहार के इस उत्सव में मंत्री कवासी लखमा और विधायक सत्यानारयण शर्मा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने यहां कृषि यंत्रों की पूजा की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों द्वारा सुआ, कर्मा, ददरिया और गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी जा रही है।
इस आयोजन की शुरुआत हो चुकी है। इस अवसर पर मंत्री कवासी लखमा ने जमकर डांस भी किया और कहा कि आज के दिन घरों में पूजा होती है। किसानों के औजारों की भी पूजा की जाती है। कार्यक्रम सामाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री हरेली यात्रा के लिए बिलासपुर रवाना हो गए हैं।