
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज के एसएनसीआईयू में 4 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। इस घटना के सामने आते ही हड़कंप मच गया। इस घटना की खबर लगते ही आनन-फानन में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव राजधानी रायपुर से अंबिकापुर पहुंचे। वहीं बच्चों की मौत की घटना लेकर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मेडिकल कॉलेज का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की। घटना को लेकर भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से इस्तीफा भी मांगा है। वहीं चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुँच गए और प्रदर्शनकारियों से मिले जहां उन्होंने उनकी बात सुनी और आश्वाशन दिया। जिसके बाद मंत्री टीएस सिंहदेव के खिलाफ लग रहे नारे उनके जयकारे में बदल गए।READ MORE:BREAKING : मेडिकल कॉलेज में 4 बच्चों की मौत, भाजपा ने किया घेराव… स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का मांगा इस्तीफा
READ MORE:बड़ी खबर : मेडिकल कॉलेज में 4 नवजात बच्चों की मौत, मचा हड़कंप, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया गंभीर आरोप
अंबिकापुर के राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कालेज के एमसीएच में एसएनसीयू वार्ड है। यहां पर घटना के समय 46 नवजात भर्ती थे। इनमें से ज्यादातर बच्चों को वेंटिलेटर पर रखा गया था। इस दौरान देर रात करीब दो घंटे के लिए बिजली गुल हो गई। इसके चलते वहां लगे वेंटिलेटर और अन्य मशीनें बंद हो गईं। आक्सीजन सप्लाई भी प्रभावित हुई। वहीं बैकअप लाइन से सप्लाई की जा रही थी, लेकिन मेन लाइन को चलाने के लिए उसे भी बंद कर दिया गया। फॉल्ट होने के कारण मेन लाइन से बिजली नहीं आई और बैकअप भी बंद था। इस दौरान चार बच्चों ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य बच्चों की हालत भी खराब हो गई। हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जिन चार बच्चों की मौत हुई है, उनमें दो की हालत पहले से ठीक नहीं थी। वहीं 4 नवजात बच्चों की मौत की जानकारी उनके परिजनों को सुबह दी गई।
मौके पर कलेक्टर कुंदर कुमार, एसपी भावना गुप्ता, मेडिकल कालेज के डीन डा. आर. मूर्ति सहित प्रशासनिक अमला व स्वास्थ्य अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। अधिकारियों के सामने मृत बच्चों के परिजन बिलखते रहे और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।