
सूरजपुर। जिले में अपनी शादी से एक दिन पहले होने वाले दूल्हे ने होटल के कमरे में खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से डायरी, एक पिस्टल और सुसाइड नोट बरामद किया गया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर के नेहरू पार्क इलाके का रहने वाले हंसराज अग्रवाल की 29 जून को अंबिकापुर की रहने वाली युवती के शादी होने वाली थी। लड़की वाले भी शादी के लिए सूरजपुर ही पहुंचे हुए थे। लड़के और लड़की के परिवार वाले शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। 28 जून बुधवार को युवक की हल्दी की रस्म होनी थी। सारे रिश्तेदार घर पर रस्मों के लिए पहुंचे हुए थे। सुबह युवक ने कहा कि उसकी कोई अर्जेंट मीटिंग है, वो उसे निपटाकर घर वापस लौटता है। मीटिंग के नाम पर उसने आदित्य होटल का एक कमरा बुक कराया था। शाम को जब हल्दी की रस्म के लिए वो वापस नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू की गई।
हंसराज अपना मोबाइल भी नहीं उठा रहा था, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसके दोस्तों से भी पूछताछ की। दोस्त ने परिजनों को बताया कि वह सुबह से ही होटल के एक कमरे में ठहरा हुआ है। परिजन निजी होटल पहुंचे, तो युवक का कमरा अंदर से लॉक था और अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी, जिसके बाद होटल प्रबंधन के द्वारा दरवाजा खोला गया, तो अंदर हंसराज की फांसी पर लटकी लाश मिली। होटल प्रबंधन और पुलिस ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।
शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। मृतक के शव के पास कुछ डायरी और एक पिस्टल बरामद किया गया है, साथ ही सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में उसने पैसे के लेनदेन को आत्महत्या की वजह बताया है। बरामद डायरी में कई लोगों के साथ लेन-देन का भी जिक्र किया गया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि मृतक सट्टा भी खिलाता था। पुलिस ने कहा कि मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि हर एंगल से जांच की जा रही है।