महासमुंद में करंट से नानी-नातिन की मौत, कपड़ा सुखाते समय लगा करंट
महासमुंद। शहर के वार्ड-30 में आज नानी और नातिन की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, करेंट लगने के कारण से नानी के साथ उनकी नातिन की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है। बता दें, बीते दिन से यहां बारिश हो रही है। बारिश के कारण चारों ओर गिला हो गया है। खासकर घरों के छतों में पानी रिस गया है, जिसके कारण बिजली तार मामूली छिलने के बाद बिजली का प्रवाह भी तेजी फैलता है और करेंट भी अधिक हो जाता है।
जानकारी के मुताबिक उकिया बाई नेताम (45) कपड़ा सुखाने के लिए तार में कपड़ा डाल रही थी। वहीं से गए मीटर का तार कटा हुआ था, जिसकी चपेट में वह आ गई। नानी को करंट में चिपक कर तड़पते देख नातिन रीता बघेल (24) बचाने पहुंची और वह भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।