रायपुर। उत्तर प्रदेश दौरे से वापस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर शाम राजधानी रायपुर लौटे. इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएम बघेल का ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ताओं और मंत्रियों ने भव्य स्वागत किया। बता दें की सीएम के स्वागत के लिए मंत्री अमरजीत भगत, शिव डहरिया, प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक विकास उपाध्याय सहित कई बड़े नेता पहुचे. सीएम बघेल ने जीत की ख़ुशी में सभी मंत्रियों और विधायकों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने चार दिवसीय दिल्ली और यूपी दौरे के बाद आज छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम भूपेश ने विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि गोरखपुर में और अयोध्या में भी कार्यक्रम था जहां लोग भारी संख्या में मौजूद थे. इस विशाल जनसंख्या को देखकर लोगों में भी अब कांग्रेस में पहले से ज्यादा लगाओ दिखाई दे रहा है.
यूपी दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कांग्रेस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 2 दिन में हमने पांच जबरदस्त कार्यक्रम किये। आज अयोध्या ,गोरखपुर और महाराज गंज में भी कार्यक्रम था. सभी जगह हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. प्रियंका गांधी जी पर विश्वास व्यक्त करते हुए कांग्रेस का ग्राफ लगातार यूपी में बढ़ते जा रहा है। यह बहुत अच्छा संकेत है.
नगरी निकाय चुनाव के परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत ही बढ़िया रिपोर्ट आया. चाहे बस्तर, सरगुजा ,सारंगढ़ से लेकर भिलाई बिरगांव सभी जगह बहुत अच्छे रिजल्ट आए हैं. उन्होंने सभी को बधाई दी और जीते हुए प्रत्याशियों को भी बधाई दी है. सीएम बघेल ने कहा कार्यकर्ताओं, संगठन के साथियों, विधायकों, प्रभारी मंत्रियों और जिनको जिनको जिम्मेदारी दी गई थी. उन सब ने खूब मेहनत की जिसका परिणाम है कि आज यह जीत मिली है. भारतीय जनता पार्टी और उनके प्रभारी भी यहां पर लगे हुए थे, तब भी हमारे कार्यकर्ताओं के सामने वे टिक नहीं पाए. मैं सभी को बधाई देता हूं. सीएम भूपेश बघेल ने इस जीत को लेकर कहा कि हमारे सरकार के कार्यक्रम की सफलता है जिसे लेकर फिर से छत्तीसगढ़ के शहरी मतदाताओं ने कांग्रेस की सरकार पर विश्वास व्यक्त किया है. मैं सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.
मंत्रियों के फेरबदल को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वह इस विषय पर अभी कोई बात नहीं हुई है.
लखीमपुर खीरी मामले को लेकर भूपेश बघेल ने बताया कि जब सीएम भूपेश बघेल वहां की सभा को संबोधित करने वाले थे तो सभा को संबोधित करने से पहले उनके ऊपर शर्त रखा गया था कि वह लखीमपुर खीरी मामले को लेकर कोई भी जिक्र नहीं करेंगे।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा की कार्यक्रम को लेकर लिखित में हमारे कार्यकर्ता,पदाधिकारी जब कार्यक्रम की अनुमति लेने गए थे तो उनसे लिखित में जवाब लिया गया कि लखीमपुर की घटना का उल्लेख नहीं करेंगे जो किसान शहीद हुए उनके परिवारजनों का सम्मान एवं से मुलाकात नहीं करेंगे। आप उस घटना की जिक्र नहीं करेंगे और राज्य गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी के बारे में कुछ भी नहीं बोलेंगे तब जाकर परमिशन मिला। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम का परमिशन तब मिला जब हमारे पदाधिकारियों से एफिडेविट में लिखवाया गया. सीएम बघेल ने कहा वहां जाकर मैंने वो सब काम किया जिसके लिए वहां के प्रशासन ने मना किया था. अजय मिश्र टेनी के खिलाफ भी बोले, शहीद किसानों के परिवार से भी मिले और लखीमपुर खीरी घटना का उल्लेख भी किया।