महासमुंद में ग्रामीण बैंक मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार…जानिए पूरा मामला
महासमुंद। महासमुंद में एसीबी ने शुक्रवार को ग्रामीण बैंक के मैनेजर तो 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लेनदेन में मिलीभगत के आरोप में बैंक का चैकीदार भी पकड़ा गया। मैनेजर ने बंधक भूमि छोड़ने की एवज में किसान से रुपयों की मांग की थी।
एसीबी ने शुक्रवार को ग्रामीण बैंक के मैनेजर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लेनदेन में मिलीभगत के आरोप में बैंक का चैकीदार भी पकड़ा गया। मैनेजर ने बंधक भूमि छोड़ने के एवज में किसान से रुपयों की मांग की थी। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
किसान ने केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के जरिए सिंघोड़ा की ग्रामीण बैंक से लोन लिया था। लोन की रकम पूरी हो जाने पर किसान ने बंधक बनाई गई जमीन को छोड़ने के लिए आवेदन किया। आरोप है कि ब्रांच मैनेजर मनीष प्रभाकर पहले तो उसे बार-बार परेशान करता रहा, फिर 10 हजार रुपए की मांग रख दी थी।