
नई दिल्ली/रायपुर। धरती के एक बड़े हिस्से में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी हैं, देश में हवाओं का रुख बदल रहा है। कम दबाव वाले क्षेत्रों में अब उच्च दबाव की हवाओं की रफ्तार में तेजी देखने को मिल रही है। देश में ऐसे कई हिस्से हैं, जहां रात को तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। जहां तापमान हल्का गिरने लगा है, वो जगह हैं पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान। लालपुर मौसम केंद्र के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भी तापमान गिरने लगा है और यहां भी जल्द ही सर्दी पड़ने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि पूरे अक्तूबर ऐसा मौसम होने वाला है, जब आसमान साफ होने से दिन में गर्मी रहेगी और रात में ठंड का अहसास बढ़ जाएगा। इसके अलावा विभाग का कहना है कि इस महीेने के अंत या नवंबर की शुरुआत में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि वो अगले महीने तक दिसंबर, जनवरी और फरवरी के लिए सर्दियों का पूर्वानुमान घोषित करेगा।
इसलिए बदल रहा मौसम
पहाड़ों से आने वाली उत्तरी हवाओं से शीत लहर के चलते दिन में भी तापमान कम होने लगेगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान की ओर से पश्चिमी विक्षोभों के आने की संख्या बढ़ जाएगी। मौसम से जुड़ी निजी एजेंसी स्कईमेट के अनुसार, इस समय ला नीना की स्थिति बन सकती है।स्काईमेट का कहना है कि इसके चलते सर्दी का मौसम लंबा हो सकता है और ठंड भी कड़ाके की पड़ सकती है।