
रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में पंचकूला में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और चार अन्य को आज सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही मामले में राम रहीम पर 31 लाख रुपए और बाकी आरोपियों पर 50-50 हज़ार रुपए का ज़ुर्माना भी लगाया गया है.
कड़े सुरक्षा इंतजामों के के बीच सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए गुरमीत राम रहीम और अन्य दोषी कृष्ण लाल, जसबीर सिंह, अवतार सिंह और सबदिल को उम्रकैद की सजा सुनाई है.
बता दें पंचकूला में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने हत्या के एक मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और चार अन्य की सजा पर फैसला 18 अक्टूबर के लिए टाल दिया था.