
रायपुर। छत्तीसगढ की राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uike) शुक्रवार से 17 फरवरी तक नागपुर ( Nagpur)और छिंदवाड़ा के दौरे पर जाएंगी। आज दोपहर बाद 3 बजे राज्यपाल अनुसुइया उइके हेलीकॉप्टर (Helicopte) पुलिस परेड ग्राउंड से टेकआफ करेगा और वे शाम को 4 बजे नागपुर पहुंचेंगी। यहां राज्यपाल अनुसुइया उइके सीनियर भोंसले पैलेस में आयोजित राज रत्न अवार्ड 2020(Raj Ratna Award,) में शामिल होंगी।
15 – 16 को रहेंगी छिंदवाड़ा में :
राज्यपाल उइके नागपुर से रात्रि 7 बजे प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे छिन्दवाड़ा (Chhindwara) पहुंचेंगी। राज्यपाल छिंदवाड़ा में 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय में होने वाले अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी। वे 16 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे छिंदवाड़ा जिले के चौरई में होने वाले सर्व आदिवासी जन जागृति महा सम्मेलन में शिरकत करेंगी। राज्यपाल उइके 17 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे एडिफाई स्कूल लहगडुआ के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके बाद अपरान्ह 2 बजे बालक छात्रावास मैदान तामिया में आयोजित महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। यह जानकारी राजभवन के जानकार स़ूत्रों ने दी।