प्रदेश में शिक्षकों की समस्या का हल निकालने सरकार लगाएगी कैंप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार शिक्षकों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए नई योजना शुरू करने जा रही है। इसमें 2 अक्टूबर से रायपुर शिक्षा संभाग के 24 ब्लाकों में पहली बार इसके लिए संवर्धन कैंप सरकारी छुट्टी के दिन प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक लगेंगे। पहले चरण में रायपुर संभाग के देवभोग में 2 अक्टूबर, बागबाहरा में 9 अक्टूबर, नगरी में 24 अक्टूबर, कसडोल में 31 अक्टूबर और तिल्दा में 7 नवम्बर को कैंप लगेंगे। #
शासकीय अवकाशों का आंकलन कर शेष ब्लाकों के लिए तिथियां तय होंगी। शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का अद्यतीकरण-समस्त प्रविष्टियां, उच्च परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने विभागीय अनुमति, मकान-जमीन-वाहन क्रय करने की विभागीय अनुमति, अर्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश, संतान पालन अवकाश आदि की स्वीकृति एवं प्रविष्टि, वेतन नियमतिकरण, वेतन वृद्धि, एरियर राशि का भुगतान समेत अन्य सभी मामलों का निराकरण होगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
शिक्षक-कर्मचारियों को अपने मूल आवेदन के साथ समस्या से संबंधित आवश्यक दस्तावेज तथा उच्च कार्यालयों से किए गए पत्राचार की प्रतियां प्रस्तुत करनी होगी। इसी तरह बीईओ-डीईओ तथा संभागीय संयुक्त संचालक संबंधित शासकीय आदेश, निर्देश एवं नियम की प्रतियां साथ में रखेंगे, ताकि नियमानुसार निर्णय लिया जा सके। कैंप बिना शासकीय आबंटन तथा शैक्षणिक कार्य दिवसों को प्रभावित किए बैगर लगेंगे।