रायपुर। कोरोना संकट के बीच भूपेश सरकार ने अभिवावकों को राहत दी है। दरअसल छत्तीसगढ़ में नए सत्र 2020-21 में प्राइवेट स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने इस पर रोक लगा दी है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग को निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।
हालांकि, जहां पैरेंट्स की सहमति होगी ऐसे स्कूल फीस बढ़ा सकते हैं। आदेश नहीं मानने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने हर सत्र में 10 फीसदी तक फीस बढ़ाने का अधिकार निजी स्कूलों को दे रखा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के मरीजों को अब अधिकतम 10 दिन में डिस्चार्ज किया जाएगा। अभी मरीजों के डिस्चार्ज होने का औसत 6 से 16 दिन रहा है। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण अब कुछ मरीजों को बिना रिपीट टेस्ट छुट्टी दी जा रही है। डाॅक्टरों का कहना है बिना लक्षण वाले मरीज जल्दी स्वस्थ होते हैं, क्योंकि उनके शरीर में वायरल लोड कम होता है। इसलिए वे जल्दी स्वस्थ भी हो रहे हैं। जिन मरीजों की मौत हुई है, वे गंभीर थे।