सरकारी टीचर हुआ पकड़ौआ शादी का शिकार, बंदूक की नोक पर अपहरण कर करवा दिया ब्याह…
बिहार। बिहार में पकड़ौआ शादी का मामला सामने आया है। जहां सरकारी शिक्षक की नौकरी कर रहे युवक को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया और हथियार के बल पर उसकी जबरन शादी करा दी। पुलिस ने युवक को बरामद कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक रेपुरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से बीपीएससी पास टीचर गौतम का अपहरण कर लिया गया। टीचर के गायब होते ही परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट लिखवाई और सड़क को जाम कर दिया। पुलिस ने शिक्षक की सकुशल वापसी का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों ने जाम को खत्म कर दिया।
पुलिस मामले की जांच के दौरान महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पुरा गांव से अगवा किए गए टीचर गौतम को बरामद कर लिया। उसके साथ उसकी नई नवेली दुल्हन भी मिली। पूछताछ में युवक ने बताया कि जबरन बंदूक के बल पर उसकी शादी करा दी गई। टीचर ने कहा कि पकड़ौआ शादी के लिए उसे उठा लिया गया था और राजेश राय नाम के शख्स की बेटी से उसकी शादी करा दी गई। बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में गौतम ने नौकरी ज्वाइन की थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।