VIDEO : रेस्टोरेंट में ऑर्डर लाने में हुई देरी तो कर दी वेटर की जमकर पिटाई, 3 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र में ऑर्डर में देरी होने पर ग्राहक ने रेस्टोरेंट स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना नॉलेज पार्क के अंतर्गत एक मॉल में गुरुवार को एक रेस्टोरेंट में तीन युवक रेस्तरां में खाना खाने गए थे। तीनों ने रेस्तरां में बिरयानी ऑर्डर किया लेकिन बिरयानी खत्म हो गई थी। उनका आरोप था कि वेटर ऑर्डर में देरी कर दी। इसलिए बिरयानी खत्म कर दी।
#WATCH उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र में ऑर्डर में देरी होने पर ग्राहक ने रेस्टोरेंट स्टाफ को पीटा। (10.11) pic.twitter.com/VqYc3DCYFe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2022
जब वेटर ने उन्हें बताया कि रेस्तरां में बिरयानी खत्म हो गई है तो वे गुस्सा हो गए और कहने लगे कि वेटर ने उनका ऑर्डर लेने में देर की जिस वजह से बिरयानी खत्म हो गई और वेटर पर हमला कर दिया। नॉलेज पार्क थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मनोज, प्रवेश और क्रिश के तौर पर हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।