छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ में सरकारी डॉक्टरों का तबादला, अलग अलग जिलों में भेजे गए विषेशज्ञ, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया लिस्ट …..
छत्तीसगढ में डॉक्टरों और विषेशज्ञों का तबादला किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी लिस्ट में कई जिलों में पदस्थ 34 अधिकारियों के नाम शामिल है। दो संभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ समेत कई जिलों के सीएमएचओ और सिविल सर्जन बदले गए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत डॉक्टर एमपी महेश्वर को जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार से रायपुर का प्रभारी संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं तथा दुर्ग के प्रभारी जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार शुक्ला को सरगुजा का संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव चंदन कुमार के द्वारा जारी आदेश के तहत कुल 34 चिकित्सा अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।
कोलकाता में लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के विरोध में रायपुर एम्स के डाक्टरों ने क्या मांग डाला.