रायपुर। आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री व छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय आज राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात की. पत्रकारों से मुलाकात के दौरान गोपाल रॉय जी ने कहा छत्तीसगढ़ की जनता से जिस विश्वास के साथ कांग्रेस की सरकार बनाई थी. आज वो विश्वास टूटता जा रहा है, उन्होंने कहा कांग्रेस ने चुनाव के दौरान अनेक वायदे किये थे. जिसमें छत्तीसगढ़ के नौजवान को बेरोजगारी भत्ता, बेरोजगारी मिटाने के साथ-साथ किसानों के लिए भी बहुत कुछ कहा था लेकिन आज 3 साल बीत जाने के बाद भी अपने वायदे पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है.
गोपाल रॉय ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले जिन उद्योगपतियों का विरोध करती थी आज इसके विपरीत उन्ही लोगो के साथ खड़ी दिख रही है ।
छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आदिवासियों के हाल बेहाल होते जा रहे है. छत्तीसगढ़ के आदिवासी न्याय के लिए आंदोलन करने पर मजबूर है।
उन्होंने आगे कहा 2018 के चुनाव में छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर मतदान किया था और इसका एक महत्वपूर्ण कारण था कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी करने का झूठा वायदा किया था. जो अभीतक पूरा नही कर पाई है और न ही शराबबंदी की ओर कदम भी नही बढ़ाया है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ अब तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रही है क्योंकि आम आदमी पार्टी पूरे देश की एकलौती पार्टी है. जिसने चुनाव के दौरान आम जनता से जो भी वायदे किये है. उसे पूर्ण भी किया है यही कारण है कि हम आज दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाई है