देश-विदेशबड़ी खबर

Google ने दिया  Railway  को करारा झटका ,बंद करेगा WIFI

400 स्टेशनों पर बंद होगी इसकी मुफ्त सेवा

नई दिल्ली। Google ने भारत के 400 रेलवे स्टेशनों (Railway Stations)पर चलने वाले वाईफाई (WIFI) को बंद करने का फैसला लिया है। इससे बड़ी तादाद में यात्रियों को इंटरनेट सेवा नहीं मिल पाएगी। इसके पीछे गुगल (Google) के अधिकारियों का कहना है कि भारत में दुनिया का सबसे सस्ता डाटा उपलब्ध है। इसी बात को लेकर कंपनी ने इस सेवा को बंद करने का फैसला लिया है।

Google ने क्यों उठाया ऐसा कदम:

दरअसल Google में VP के सीजर सेनगुप्ता ने कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग में लिखा है कि लोगों के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करना पहले से आसान और सस्ता हो गया है। खासतौर से भारत में, जहां दुनिया में सबसे सस्ता मोबाइल डाटा उपलब्ध कराया जाता है। वर्ष 2019 में टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कहा था कि पिछले पांच वर्षों में मोबाइल डाटा की कीमतों में 95 फीसद की गिरावट आई है। मौजूदा समय की बात करें तो भारतीय यूजर्स औसतन 10 जीबी डाटा प्रति महीने इस्तेमाल करते हैं।

2015 में हुई थी इसकी शुरुआत :

Google ने इस सर्विस को Railway Station पर वर्ष 2015 में लॉन्च किया था, यह पार्टनरशिप भारतीय रेलवे, Railtel और Google के बीच कई गई थी। तभी से भारतीय इसका मुफ्त में लाभ ले रहे थे।

सस्ते डाटा का दिया हवाला:

गूगल के अधिकारियों ने कहा कि भारत में अब 4 जी डाटा काफी सस्ता मिलता है। इसको लेकर हर कोई अब मोबाइल में ही डाटा का इस्तेमाल करता है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी आफ इंडिया का कहना है कि पिछले 5 सालों में भारत के मोबाइल डाटा की कीमतों में 95 फीसदी की गिरावट आई है। आंकड़े तो यहां तक बताते हैं कि भारतीय यूजर्स औसतन 10 जीबी डाटा रोजाना इस्तेमाल करते हैं।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close