गूगल ने ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाले ऐप्स पर बैन लगा दिया है। इन ऐप्स का इस्तेमाल 31 मई के बाद नहीं किया जा सकेगा। गूगल इस नियम को सख्ती से लागू करने जा रहा है। इन ऐप्स पर ग्राहकों से झूठा दावा करने और गलत तरीक लोन की रिकवरी करने के आरोप लगे हैं। ऐसे में गूगल ने पर्सनल लोनिंग ऐप्स के नियमों में संशोधन किया है। इन ऐप्स पर यूजर्स की पर्सनल जानकारी चोरी करने और फिर उस पर्सनल जानकारी का इस्तेमाल करके लोन रिकवरी के आरोप हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक यह नियम उन लोन देने वाले ऐप्स पर लागू होंगे, जो सीधे लोन ऑफर करते हैं। साथ ही जो लीड जेनरेटर हैं और जो ग्राहकों को थर्ड पार्टी लोनिंग से जोड़ते हैं। बता दें भारत में किसी भी ऐप को पर्सनल लोन देने की इजाजत नहीं है। यहां वही ऐप्स पर्सनल लोन ऑफर कर पाएंगे, जिन्हें भारतीय रिज़र्व बैंक यानी RBI से लाइसेंस हासिल है।