रायपुर। अगर आप आनेवाले त्योहारों पर घर जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. फेस्टिव सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया। जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके. स्पेशल ट्रेन की टिकट IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in और चुनिंदा पीआरएस(Passenger Reservation System) काउंटर्स से लिए जा सकते हैं.
रेल यात्री सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा कुर्ला एवं शालीमार के मध्य चल रही 02101/ 02102 कुर्ला-शालीमार-कुर्ला फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया । यह स्पेशल ट्रेन की सुविधा 02101 कुर्ला-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन कुर्ला से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार को दिनांक 02 जुलाई, 2021 से 30 अक्टूबर, 2021 तक चल रही है, जिसका विस्तार 29 मार्च, 2022 तक किया गया है। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02102 शालीमार-कुर्ला फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शालीमार से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, रविवार को दिनांक 04 जुलाई, 2021 से 01नवम्बर, 2021 तक चल रही है, जिसका विस्तार 31 मार्च, 2022 तक किया गया है.