“सुशासन तिहार 2025,, का तीन चरणों में आयोजन, आमजन को कैसे होगा लाभ देखें,खबर!
"Good governance Tihar 2025 ,, will be organized in three phases, how the public will get benefits, news!

हिमांशु/छत्तीसगढ़ में सुशासन को मजबूती प्रदान करने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार 8 अप्रेल से “सुशासन तिहार-2025” का आयोजन कर रही है। रायपुर में इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया. जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को मजबूत सशक्त बनाने तीन चरणों में आयोजित होगा।
पहले चरण में आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इन स्थलों पर समाधान पेटी रखी जाएगी, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की भी पोर्टल में व्यवस्था रहेगी। सभी प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा। 5 से 31 मई 2025 के दौरान प्रत्येक 8 से 15 पंचायतों के मध्य समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। जिन आवेदनों का निराकरण शिविर में सम्भव हो, शिविर में किया जाए, शेष आवेदनों का समाधान एक माह में कर आवेदकों को सूचित किया जाए। इस दौरान कलेक्टर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।