Gold Price Update: शादी ब्याह के लगन के सीजन में अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी और खबर है। पिछले कई दिनों से सोना और चांदी की कीमत में लगातार के बीच इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सोनो के साथ-साथ चांदी की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि इस गिरावट के बाद सोना 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61500 रुपये प्रति किलो के स्तर के करीब ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4704 रुपये और चांदी 18507 रुपये सस्ता मिल रही है।
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बढ़त दर्ज की गई। मंगलवार को सोना 17 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 112 रुपये किलो की दर से बढ़त दर्ज की गई। ऐसे में शादी विवाह के सीजन में सोने के साथ-साथ चांदी के दाम में लगातार गिरावट की वजह से सोने और चांदी की खरीददारी को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है।
मंगलवार को सोना (Gold Price) 17 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51496 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 213 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 51479 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि मंगलवार को चांदी (Silver Price) 112 रुपये महंगा होकर 61473 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले सोमवार को चांदी 1169 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 61361 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
देश के प्रमुख शहरों में सोने व चांदी का भाव
आज सराफा बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमत में भारी गिरावट आई है। जिसके बाद प्रमुख शहरों में सोने व चांदी की कीमत गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार कुछ इस प्रकार है। आज चेन्नई में चांदी की कीमत 66,100 रूपये है, तो 24 कैरेट सोना 52,860 रूपये में है, और 22 कैरेट सोने के दाम 48,460 रूपये है। जब कि कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव 51,380 रूपये है, तो 22 कैरेट सोने की कीमत 47,100 रूपये है, जबकि चांदी की कीमत 61,900 रूपये रही है। पुणे में चांदी का भाव 61,900 रूपये है, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 51,500 रूपये है, और 22 कैरेट सोने की कीमत 47,200 रूपये है। सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम में दी गई है।
ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।