मुख्यमंत्री निवास में हरेली की पूजा के साथ शुरू हुई गोधन न्याय योजना…जानिए सीएम भूपेश ने क्या कहा

रायपुर। प्रदेश सरकार की चर्चित, गोधन न्याय योजना की शुरुआत हो गई। सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित खास कार्यक्रम में इसे लॉन्च किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चैबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पहले हरेली के त्योहार के मौके पर गाय, कृषि यंत्रों और औजारों की पूजा की। इसके बाद गोधन योजना के तहत एक किसान से गोबर लेकर इस योजना को शुरू कर दिया गया। मुख्यमंत्री बघेल देसी अंदाज में गेड़ी (बांस के डंडे पर चलना) चलाई, लट्टू भी घुमाया और मेले में लगने वाले झूले पर सभी मंत्री और परिजन के साथ नजर आए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर कहा कि यह पहली सरकार है जिसने प्रदेश में गोधन न्याय योजना की शुरूआत की। इसके तहत हमें गौठान बनाना है। गौठान समिति और स्व सहायता समूह इसकी देखरेख करेंगे। हम दो रुपए प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदेंगे। गोबर से बननी वाली चीजें तैयार की जाएंगी। खासकर वर्मी खाद तैयार की जाएगी। इसे सरकार 8 रुपए के हिसब से खरीदी करेगी।
इन सब से गांव के लोगों की आमदनी बढ़ेगी। हम बरसात की फसलों को सुरक्षित कर पाएंगे, सड़कों पर मवेशियों की वजह से हादसे कम होंगे, प्रदेश की जमीन की उर्रवारा शक्ति बढ़ेगी, अनाज-सब्जी शुद्ध होगी, लोग बीमार कम पड़ेंगे। जिस किसान के पास जमीन नहीं लेकिन चार मवेशी हैं तो वह गोबर बेचकर कर हर महीने 2 हजार रुपए तक कमा सकता है।