पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पंचतत्व में विलीन हो गए। मंत्रोच्चर के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। मनोहर पर्रिकर अमर रहे के नारे की बीच उन्हे पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी गई। मनोहर पर्रिकर के बड़े बेटे ने उन्हे मुखाग्नि दी।
इसके पहले पीएम मोदी ने गोवा पहुंचकर उन्हे श्रद्धांजलि दी। वहीं अंतिम समय में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, सुरेश प्रभू सहित कई नेताओं ने उन्हे श्रद्वांजलि अर्पित की।
बता दें कि कल शाम को मनोहर पर्रिकर ने अंतिम सांसे ली थी। आज जनता के द्वारा अंतिम दर्शन के लिए उन्हे रखा गया था। इस बीच पूरे शहर में मनोहर पर्रिकर के सादगी के चर्चे सुनाई दिए। अंतिम समय में कई लोगों की आंखों में आंसू छलक उठे। अंतिम यात्रा में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा।