रायपुर। राजधानी रायपुर के शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। 15 से 17 जनवरी तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में विविध प्रकार की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी. आयोजन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता की शुरूआत की. मुख्य अतिथि ने खेलो की जीवन मे आवश्कता पर प्रकाश डालते हुये सभी छात्राओ को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने ले लिये प्रेरित किया ।
पहले दिन बैडमिंटन , टेबल टेनिस ,एवं शतरंज की प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें बैडमिंटन में प्रथम स्थान भवानी बी काम द्वितीय वर्ष , एवं द्वितीय स्थान राधिका बी ए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया. उसी प्रकार टेबल टेनिस में प्रथम स्थान जया साहू और द्वितीय स्थान रीमा राय बीपीएड द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया.
प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज कबड्ड़ी वॉलीबाल और तवाफेक ,गोला फेंक , भाला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई.वहीं महाविद्यालय में खेल के अलावे भी कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है. इनमें तात्कालिक भाषण ,निबंध,परिचर्चा ,वाद विवाद और कविता पाठ का आयोजन किया गया. वहीं दूसरे दिन आज ग्रीटिंग कार्ड , थाली सज्जा, मेहंदी, पुष्प सज्जा और केश सज्जा प्रतियोगिता कराई गई । सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यह कार्यक्रम छात्र संघ प्रभारी डॉ वैभव आचार्य , सदस्य डॉ मिनी एलेक्स, डॉ कल्पना मिश्रा , डॉ रितु मारवाह और डॉ प्रीतिबाला जायसवाल के मार्गदर्शन में संपन्न कराए जा रहे हैं.