अमेरिका में एक महिला अपनी सेहली और अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में हैं और अब महिला दोनों से एक साथ शादी करने जा रही है। खास बात यह है कि इस फैसले से तीनों बहुत खुश है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के टेनेसी में रहने वाली एंजेल बेली के बॉयफ्रेंड का नाम टायलर हेज है और इन दोनों की मुलाकात साल 2018 में डेटिंग ऐप पर हुई थी। मुलाकात के कुछ समय बाद ही दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और पिछले साल उन्होंने अपने रिश्ते में एंजेल की एक कॉलेज फ्रेंड को भी जोड़ लिया। इस सहेली का नाम सैम विक है। एंजेल अपने बॉयफ्रेंड से पहले अपनी दोस्त सैम के साथ रहती थी। इन तीनों की उम्र 25 के आसपास बतायी जा रही है।
एंजेल ने दिए एक बयान में बताया कि सैम और टायरल को लेकर उनकी भावनाएं एक जैसी हैं और दोनों के साथ ही वो अपना रिश्ता बनाए रखना चाहती हैं। एंजेल ने बताया कि वो अपनी दोस्त सैम और बॉयफ्रेंड टायलर दोनों से शादी करने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि तीनों इस रिश्ते और इस फैसले से बहुत खुश हैं।