मस्जिदों से हटवाएं लाउडस्पीकर नहीं तो बजवाएंगे हनुमान चालीसा… मुझे सिर्फ अपने धर्म पर गर्व : राज ठाकरे
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मस्जिदों में बजने वाले लाउड स्पीकर को बंद कराने को लेकर राज्य सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसा नही होने पर वह तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजवाएंगे।
दरअसल एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे शनिवार को मुंबई में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा।’ ठाकरे ने आगे कहा कि वह किसी विशेष धर्म की प्रार्थना के खिलाफ नहीं है, लेकिन उन्हें सिर्फ अपने धर्म पर ही गर्व है। राज ठाकरे का बयान ऐसे समय में आया है जब मुस्लिम समुदाय का सबसे पाक माने जाने वाला महीना रमजान चल रहा है।
ठाकरे ने कहा कि, ‘मैं पीएम मोदी से मुस्लिम झुग्गियों में मदरसों पर छापा मारने की अपील करता हूं। पाकिस्तानी समर्थक इन झोंपड़ियों में रह रहे हैं। मुंबई पुलिस जानती है कि वहां क्या हो रहा है, हमारे विधायक वोट-बैंक के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं है, लेकिन विधायक उनके आधार कार्ड बनवा रहे हैं।’