Uncategorized
“गौष्टमी” पर पूरे शहर की गौ माताओं को 5100 रोटी खिलायेगा गौ सेवा मंडल..

गौ सेवा मंडल अंबिकापुर इस वर्ष गुरुवार को “गौष्टमी” मनाया जायेगा. इस शुभ अवसर पर मंडल द्वारा 5100 रोटी पूरे शहर में घूम-घूम कर समस्त गौ माताओं और अन्य बेजुबानो को रोटी खिलाया जाएगा.
इसके साथ ही मंडल ने अपील की है कि आप भी पांच रोटी दान कर इस सेवा में अपना सहयोग कर सकते है. पुण्य का भागीदार बनने के लिए सेवा में रोटी पहुंचाने का समय 8 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा.