RAIPUR. रायपुर में आज गणेश झांकी निकाली जाएगी। हर साल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बढ़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होते है। लोगों की भीड़ को देखते हुए शाम 7 बजे से 8 सड़कों को पूरी तरह से बंद करने के साथ ही 7 सड़कों पर रूट डायवर्ट किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जरूरी काम हो तो वे ही बाहर निकलें और झांकी के दौरान जर्जर मकानों से दूर रहें।
रायपुर में झांकी के दौरान डीजे-धुमाल बजेगा या नहीं इस पर सस्पेंस अब भी बरकरार है। बुधवार को 30 समितियों ने झांकी के साथ डीजे की अनुमति मांगी है। प्रशासन ने अभी तक किसी भी समिति को इसकी मंजूरी नहीं दी है।
शाम 7 बजे के बाद ये सड़कें पूरी तरह से बंद
. शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाली।
. मौदहापारा मस्जिद से जयस्तंभ चौक तक की सड़क।
. तात्यापारा चौक से शारदा चौक तक की सड़क।
. शास्त्री बाजार से मालवीय रोड जाने वाली सड़क।
. सुभाष स्टेडियम से कोतवाली जाने वाली सड़क।
. गांधी मैदान से कोतवाली चौक तक जाने वाली रोड।
. बूढ़ेश्वर चौक से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क।
. लाखेनगर से पुरानी बस्ती की ओर जाने वाली सड़क।
. शाम 7 बजे के बाद इन सड़कों पर रूट डायवर्ट
शास्त्री चौक से ट्रैफिक कचहरी और फाफाडीह चौक पर डायवर्ट।
मौदहापारा से नहरपारा और स्टेशन रोड भेजेंगे।स्टेशन से तेलघानी नाका, भैंसथान रोड से आमापारा की ओर डायवर्ट। सुभाष स्टेडियम से महिला थाना, कालीबाड़ी, टिकरापारा की ओर डायवर्ट।पुरानी बस्ती के ट्रैफिक को बूढ़ापारा से टिकरापारा की ओर डायवर्ट करेंगे।शंकरनगर से आमापारा जाने वाले एक्सप्रेस-वे से स्टेशन होकर जाएंगे।
इन मार्गों से निकलेगी झांकियां
सबसे पहले झांकियां राठौर चौक पर एकजुट होंगी। इसके बाद राठौर चौक से एमजी रोड होतेशारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, चिकनी मन्दिर, कोतवाली चौक, सदरबाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती, लाखे नगर चौक, सुंदर नगर, रायपुरा चौक होकर महादेव घाट विसर्जन कुंड तक पहुंचेगी।
यपुर में हर साल निकलती हैं 40-50 झांकियां
रायपुर में हर साल 40 से 50 झांकियां निकलती है। इस बार राजनांदगांव और दुर्ग से झांकियां मंगवाई गई हैं।
इस थीम पर बनाई गईं झांकियां
इस बार झांकी में भगवान श्रीराम द्वारा अश्वमेघ यज्ञ, माता सीता का धरती पर समाहित होना, कुंभकरण वध, गंगाआरती, भगवान श्रीकृष्ण के वृंदावन में महारास, भगवान श्रीराम द्वारा बाली का वध करने के बाद सुग्रीव के राजतिलक और हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने जैसे पौराणिक दृश्य दिखेगी।
सुबह तक जारी रहेगा विसर्जन का सिलसिला
अनंत चतुर्दशी से रायपुर में गणपति की प्रतिमा विसर्जन का सिललिसा जारी है। अब तक रायपुर के विसर्जन कुंड में 6000 से अधिक प्रतिमाएं विसर्जित की गई हैं। इनमें 5595 छोटी मूर्तियों और 784 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया जा चुका है।
बुधवार की रात से गुरुवार की सुबह तक गणेश प्रतिमा के विसर्जन का सिलसिला जारी है। 23 सितम्बर तक रायपुर के रायपुर निगम ने विसर्जन कुंड में व्यवस्थाएं करके रखी है।