
बलरामपुर। बलरामपुर जिले की बसंतपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़-उत्तरप्रदेश की सीमा पर धनवार बार्डर पर एक ट्रक में लोड 92 किलो गांजा जब्त किया है। गांजा ओड़िसा से लाया जा रहा था। जब्त गांजे की कीमत 13.80 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है। बुधवार सुबह छत्तीसगढ़-उत्तरप्रदेश की सीमा पर धनवार बार्डर में बसंतपुर थाना प्रभारी समेत पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान ओड़िसा से उत्तरप्रदेश की ओर जा रहे ट्रक को रोककर जांच की गई तो ट्रक के ट्राली में पांच बोरे दिखे। पुलिस ने बोरों की जांच की तो उसमें गांजा भरा हुआ मिला। पुलिस ने ट्रक चालक पंकज कुमार (48) निवासी कालापानी, थाना बरगड़, ओड़िसा को गिरफ्तार कर लिया।
जब्त गांजे की कीमत 13 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी नारकोटिस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उसने गांजा ओड़िसा से लेकर उत्तरप्रदेश ले जाना बताया है।