क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
महासमुंद में गांजे की तस्करी, पुलिस ने 88 किलो गांजा किया जब्त
महासमुंद। प्रदेशभर मं गांजे की तस्करी की जा रही है। इस बीच, महासमुंद जिसे से ऐसी ही खबर मिली है। जिले में इस बार तस्कर नदी तैरकर गांजा तस्करी करने नए पैंतरेबाजी अपना रहे हैं। ओडिशा से जोंक नदी में तैरकर छत्तीसगढ़ में गांजे की तस्करी की जा रही है। मुखबिरी की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर लिलेसर घाट के पास छापा मारा।
तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने 88 किलो गांजा बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जब्त गांजे की कीमत 17 लाख 60 हजार रुपए से अधिक होगी। यह पूरा मामला महासमुंद जिला के तेंदुकोना थाना के बुंदेली चौकी का है। हालांकि पुलिस तस्कारों के लिंक को जांचने में जुट गई है।