क्राइम
18 कुत्तों को जहर देकर मार डाला, हत्यारा बोला- आदेश का पालन किया

आंध्र प्रदेश। एलुरु जिले में अट्ठारह आवारा कुत्तों को ज़हर देकर मार डाला गया। आंध्र प्रदेश पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरोपी के वीरबाबू ने पुलिस को बताया कि उसे चेबरोले गांव के सरपंच और सचिव ने उन्हें घातक इंजेक्शन देकर डॉग्स को मारने का आदेश दिया था। मामले का पता लगने पर पशु अधिकार समूहों ने सरपंच और सचिव के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि इसी साल तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में 100 से अधिक डॉग्स की हत्या कर दी गई थी। गड्ढे में पड़े डॉग्स के शवों का वीडियो सोशल मीडिया पर तब खूब वायरल हुआ था। इसके बाद इस मामले में काफी बवाल हुआ है। अब कुत्तों के साथ ऐसा क्रुर मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है।