कोर्ट में पेश हुआ गैंगस्टर अमन साहू, 3 दिन के लिए फिर पुलिस रिमांड पर भेजा गया गैंगस्टर…
कोर्ट ने अमन साहू को फिर से 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, राजधानी के तेलीबांधा में फायरिंग मामले में गैंगस्टर अमन साहू को आज कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान पुलिस ने अमन को फिर से पूछताछ के लिए रिमांड में लेने के लिए दलीलें पेश की. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अमन को 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अब तेलीबांधा थाना पुलिस 25 अक्टूबर तक अमन से पूछताछ करेगी. JMFC कोर्ट ने सभी नियम व शर्तों के अनुसार आदेश जारी किया है.
बता दें, रायपुर के तेलीबांधा स्थित कारोबारी के दफ्तर के बाहर 13 जुलाई को फायरिंग हुई थी, जिसमें गैंगेस्टर अमन का हाथ है. छत्तीसगढ़ पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर झारखंड से रायपुर लाया है. मामले में झारखंड गैंगस्टर अमन साहू को 19 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया था. हालांकि कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद गैंगस्टर अमन को 28 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था. आज 22 अक्टूबर को फिर से उसे कोर्ट में पेश किया गया, जिसमें पुलिस अमन की रिमांड लेने में सफल रही. इस दौरान पुलिस फिर से अमन से घटना को लेकर पूछताछ करेगी.
रायपुर दक्षिण से आकाश शर्मा लड़ेंगे चुनाव,पीसीसी चीफ ने दी युवा नेता को बधाई