
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में दो गैंग के बदमाशों के बीच गुरूवार को गैंगवार की घटना सामने आई है। तिहाड़ की जेल नंबर 1 में बदमाशों में झड़प हुई। घटना में कुछ कैदियों के घायल होने की खबर है, उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (DDU) ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार आलोक नाम के एक कैदी ने राहुल नाम के बंदी पर चाकू और टाइल से हमला किया। हाथापाई में दोनों के ओर के लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
झड़प को लेकर प्रेस रिलीज में दी गई ये जानकारी
वहीं, जेल के भीतर हुई झड़प के बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके मुताबिक, सोमवार (29 मई) को 12:38 बजे के आसापास तिहाड़ के सेंट्रल जेल-1 के वार्ड नंबर 2 में कुछ कैदियों ने राहुल नाम के बंदी पर कामचलाऊ चाकू, हाथ से बने एक हथियार और टाइल से हमला किया। इससे कैदी घायल हो गया। हमलावरों में शामिल आलोक नाम के कैदी ने खुद को चोटिल कर लिया।