नई दिल्ली। 16 साल की छात्रा को शराब पिलाकर उससे गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह घटना दिल्ली के वसंत विहार में हुआ है। जहां आरोपियों ने चलती कार में वारदात को अंजाम दिया है। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना 6 जुलाई की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की। इस मामले में गिरफ्तार किये गए तीनो आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लड़कों ने वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग की पिटाई भी की।
पीड़िता छात्रा का कहना है कि आरोपी उसे कार में बिठाकर दिल्ली की सड़कों पर घूमते रहे। आरोपी लड़की को गाजियाबाद भी लेकर गए। लड़की का कहना है कि तीनों ने कार में ही उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इसके साथ ही वादरात में शामिल कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 23 साल, 25 साल और 35 साल बताई जा रही है। वहीं पुलिस कहना है कि 8 जुलाई को वसंत विहार में एक पीसीआर कॉल मिली थी।
कॉल करने वाले का कहना था कि उसकी 16 साल की बेटी से तीन लोगों ने छेड़छाड़ की है। कॉलर का कहना था कि वह अपने बेटी को लेकर अस्पताल में आया है। जिसके बाद पुलिस ऐक्शन में आई और वारदात में इस्तेमाल किये गए कार जब्त कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।