महापौर एजाज़ ढेबर पार्षदों के साथ पहुंचे इंदौर, स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर को नंबर 1 बनाने की तैयारी

रायपुर। राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर सभी पार्षद और नगर निगम के अधिकारी और जोन कमिश्नर के साथ आज इंदौर दौरे के लिए रवाना हुए। इंदौर पहुँचने पर महापौर एजाज़ ढेबर के समर्थकों ने सभी का भव्य स्वागत किया। यहां महापौर एजाज़ सबसे पहले इंदौर रजवाड़ा पैलेस पहुंचे, जहाँ राज माता अहिल्या बाई होलकर जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मीडिया को जानकारी देते हुए महापौर एजाज ढेबर ने कहा की पिछली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में हम छटवें नंबर पर थे। इंदौर पहले नंबर पर है, जिनसे सिखने और धरातल पर चीजों को क्रियान्वित कैसे करना है यह जानने राजधानी रायपुर के सभी भाजपा और कांग्रेस के पार्षद इंदौर आयें है।
महापौर ने कहा की ‘इंदौर 5 वर्षों से नंबर वन पर आ रहा है, बाहर जाओ और दूसरों की अच्छाई देखो तो बहुत कुछ सीखने को मिलता है, यह दौरा भी सीखने के उद्देश्य से एकक्षणिक भ्रमण है। यहां से भाजपा और कांग्रेस के सभी लोग जा रहे हैं। वहां से कुछ न कुछ सीख कर आएंगे। हम ही इंदौर से नहीं इंदौर भी हमसे कुछ सीखेगा क्योंकि आदमी के आदान-प्रदान से ही आदमी की सोच बनती है’।