रायपुर- 2 अक्टूबर यानी आज महात्मा गांधी की 152वी जयंती है महात्मा गांधी के जन्मदिवस को हम महात्मा गांधी जयंती के रुप में मनाते हैं पूरी दुनिया में इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी जी था. उनकी पत्नी का नाम कस्तूरबा गांधी था.उन्हें पूरी दुनिया में लोग बापू कहकर पुकारते है.
महात्मा गांधी को सभी राष्ट्रपिता के नाम से भी जानते हैं गांधीजी की मातृभाषा गुजराती थी उन्होंने अल्फ्रेड हाई स्कूल राजकोट से पढ़ाई की थी.गांधी जी यूनिवर्सिटी कॉलेज लन्दन में कानून की पढाई करने और बैरिस्टर बनने के लिये इंग्लैंड चले गये। मोहनदास करमचंद गांधी कहते थे “मेरा जीवन ही मेरा संदेश है”. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी.
भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में महात्मा गांधी जी के चर्चे हैं उनके विचारों और अहिंसा ने आज भी लोगों के दिल में जगह बना रखी है. महात्मा गांधी ने अपने पूरे जीवन में सत्य और अहिंसा की लड़ाई लड़ी, उन्होंने देश की आजादी में अहम् योगदान दिया है.
बता दें कि आजादी के आंदोलन में अहिंसा के रास्ते अपनी लड़ाई लड़ने वाले बापू के जन्मदिन को 2 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र की ओर से 15 जून 2007 को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस घोषित किया गया. गाँधी जी भारत और स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख राजनैतिक नेता थे. महात्मा गांधी सत्याग्रह के माध्यम से अत्याचार के विरुद्ध लड़ते थे.
उनकी अवधारणा संपूर्ण अहिंसा के सिद्धांत पर रखी गई थी जिसमें भारत को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम दिला कर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतंत्रता के प्रति आंदोलन के लिए प्रेरित किया.
आपको बता दें कि गांधी जी की याद में कई फिल्में बन चुकी है इन फिल्मों में गांधीजी से जुड़ी जीवन से जुड़ी तमाम चीजों को दिखाया गया है गांधीजी से जुड़ी उन पांच फिल्मों के बारे में आज हम आपको बताते हैं जिन्हें देखकर आपके अंदर देशभक्ति की भावना तेजी से जग उठेगी….
गांधी जी पर बनी यह पांच फिल्म जिसमें,.. गांधी(1982), द मेकिंग ऑफ महात्मा गांधी (1996),
हे राम (2000), गांधी माई फादर (2007), मैंने गांधी को नहीं मारा (2005) जैसी बड़ी फिल्में महात्मा गांधी के ऊपर फिल्माई गई है.