पार्षद के घर पर जुआरियों का डेरा, पुलिस और साइबर सेल ने मारी रेड, 10 लाख से अधिक की राशि बरामद …
राजनाँदगाँव के बसंंतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई की है, यहाँ उन्होंने एक पार्षद के घर पर रेड मारी और जुआ खेलते 6 जुआरियों को पकड़ा है। जहाँ रेड की कार्रवाई दौरान 10 लाख से अधिक की राशि बरामद की है।
दरअसल जिले में अवैध रूप से जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने व आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज देर रात थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व और साइबर सेल राजनांदगांव कोतवाली थाना की एक संयुक्त टीम गठित की गई।
मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पार्षद राजेश उर्फ चंपू गुप्ता अपने घर में ताश की 52 पत्ती पर अवैध रूप से जुआ खिला रहा है। सूचना पर राजेश गुप्ता के घर रेड कार्रवाई की गई, जहां पर 6 लोगों को ताश की 52 पत्ती पर रुपये पैसे की दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया।
महाराष्ट्र में है भीमाशंकर, घृष्णेश्वर और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग