G20 Live Update : जिनपिंग के किंग बनने के सपने पर लगेगा ब्रेक,अफ्रीकी यूनियन को बनाया गया G20 का सदस्य, PM मोदी ने आतंकवाद-इकोनॉमी पर कही बड़ी बातें
नई दिल्ली : जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन पहले सेशन की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक नेताओं का स्वागत किया. पीएम ने सबसे पहले मोरक्को भूकंप पर बात की, जहां भूकंप में करीब 300 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा विश्व मोरक्को के साथ है. पीएम मोदी ने अफ्रीकी यूनियन के आधिकारिक रूप से जी20 ग्रुप में शामिल होने का भी ऐलान किया. यूनियन के अध्यक्ष को गले लगाकर उन्हें बधाई भी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि आप सभी की सहमति के साथ आज से अफ्रीकी यूनियन जी20 का स्थायी सदस्य बनने जा रहा है. उनके इस ऐलान के साथ ही तमाम नेताओं ने तालिया बजाई. विदेश मंत्री एस जयशंकर अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष अजाली असौमनी को साथ लेकर आए और पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाकर इसके लिए बधाई दी.
वही एक एक दुनिया का सुपरपावर देश अमेरिका और दूसरा दुनिया का सुपरपावर बन रहा देश भारत. एक ग्लोबल नॉर्थ का लीडर और दूसरा ग्लोबल साउथ का स्वाभाविक नेता. जब दोनों ताकतवर मुल्क के कर्ताधर्ता 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक साथ मिले तो इससे सबसे ज्यादा मिर्ची किसी को लगी तो वो है चीन, क्योंकि पिछले 48 घंटे में चीन कई बार घिरा है. जिनपिंग के किंग बनने के सपने पर ब्रेक लगा है और सबसे बड़ी बात ये कि इस दौरान G20 के ग्लोबल मंच से चीन के विस्तारवाद पर पंच जड़ा गया है, क्यों और कैसे? आज हम आपको बताएंगे.
भारत से लेकर अरब-यूरोप तक होगी कनेक्टिविटी
लिहाजा अरब देशों में चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अमेरिका और भारत विशाल रेलवे प्रोजेक्ट ला रहा है. इस मेगा प्लान में भारत, अमेरिका, UAE और सऊदी अरब तो शामिल हैं ही. कहा ये भी जा रहा है कि इसका सुझाव सबसे पहले इज़राइल की ओर से आया. ऐसे में अगर सऊदी अरब और इजराइल के बीच संबंध सामान्य हुए तो भविष्य में वो भी इस परियोजना का हिस्सा हो सकता है. यही नहीं इजराइल के बंदरगाहों के जरिए इसे यूरोप से भी जोड़ा जा सकेगा.