
सोमवार को फ्लोर टेस्ट से पहले तकरीबन 10 घंटे की बहस के बाद भी मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
आज एक बार फिर से विधानसभा स्पीकर ने फ्लोर टेस्ट की डेडलाइन शाम 6 बजे तक की रखी है। स्पीकर केआर रमेश कुमार ने सोमवार को तकरीबन आधी रात तक सदन चलने के बाद उसे मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मंगलवार को शाम छह बजे तक फ्लोर टेस्ट हो जाएगा।
इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि दो निर्दलीय विधायकों को मिलाकर उसके पास कुल 107 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस-जेडीएस के पास सिर्फ 101 विधायक हैं। सोमवार को सदन से 20 विधायक लापता था, इसके बाद साफ है कि गठबंधन सरकार के पास सिर्फ 98 ही विधायक हैं।
वहीं आज दो निर्दलीय विधायकों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका की भी आज सुनवाई होनी है। दोनों ही निर्दलीय विधायक आर शंकर और एच नागेश ने हाल ही में मंत्रिपद से अपना इस्तीफा सौंप दिया था और सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था।
बता दें कि स्पीकर ने सोमवार को फ्लोर टेस्ट की अपील की थी, लेकन देर रात तक भी फ्लोर टेस्ट नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि मुझे वादा तोड़ने वाला मत बनाइए, सदन के नेता कुमारस्वामी और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने भरोसा दिलाया था कि आज ट्रस्ट वोट हो जाएगा।
लेकिन कुमारस्वामी ने स्पीकर से अपील की कि जबतक सुप्रीम कोर्ट 15 बागी विधायकों पर अपना फैसला नहीं सुना देता है, ट्रस्ट वोट नहीं कराया जाए। बहरहाल देखने वाली बात यह है कि क्या आज कर्नाटक में ट्रस्ट वोट हो पाता है या एक बार फिर से लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।