एफएसटी और पुलिस टीम ने जंगल से बरामद की लाखों रुपए की शराब, आरोपियों का तलाश

मोहला। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को पहले चरण का मतदान होगा। इससे एक दिन पहले एफएसटी और पुलिस टीमों ने 1,715 पाउंड ब्रिटिश और ग्रामीण शराब जब्त की है। मतदाताओं को वितरित करने के लिए पानाबरस परवेदी रोड पर जंगल में बैग में शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जंगल में भारी मात्रा में शराब जब्त की है।
एसपी रत्ना सिंह के नेतृत्व में एफएसटी टीम और मोरा पुलिस स्टेशन की एक संयुक्त टीम ने पानाबरस-पालविधि सड़क के किनारे जंगल की तलाशी ली। खेतों व जंगलों में लावारिस अंग्रेजी व देशी शराब की बोरियां जब्त की गयीं। इस बैग में 455 पौवा देशी शराब और 1260 पौवा अंग्रेजी व्हिस्की शराब कीमती 187600 रुपए बरामद हुई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप्रत्यक्ष कर अधिनियम क्रमांक 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 159/2023 दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।