
रायपुर- राष्ट्रीय बजरंग दल रायपुर के माता कौशल्या मंदिर चंदखुरी मे स्थित प्रभु राम जी की विकृत मुर्ती बदले जाने की मांग को लेकर आज दोपहर 3 बजे पर्यटन विभाग के संचालक का घेराव किया जायेगा. राष्ट्रीय बजरंग दल रायपुर शहर अध्यक्ष भीम साहू एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष भुनेश्वर सेन के नेतृत्व में घेराव करेगा।
राष्ट्रीय बजरंग दल रायपुर के दुबे ने कहा कि सरकार की कोई भी एजेंसी अपने विभाग के लिए टेबल कुर्सी भी उसकी गुणवत्ता देखकर निविदा स्वीकृत करती है जबकि करोड़ों हिन्दुओं के आराध्य प्रभु श्री राम जी की मुर्ती स्वीकृत करने से पहले हिन्दुओं की धार्मिक आस्था का ख्याल नही रखा गया। सरकार ने जल्दबाजी में प्रभु श्री राम जी की विकृत मुर्ती स्थापित कर दी है।
राष्ट्रीय बजरंग दल की मांग है कि करोड़ों हिन्दुओं के दिलों में विराजित भगवान राम का सौम्य और वास्तविक स्वरूप स्थापित किया जाए यदि पर्टन विभाग हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं के मद्देनजर मुर्ती नही बदलती है तो राष्ट्रीय बजरंग दल जिम्मेदार अधिकारियों के मुंह में कालिख पोतने सहित समुचे प्रांत में उग्र आंदोलन करेगा।