असम। असम में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक फुटबॉल मैच के दौरान दो दोस्तों में इस कदर झगड़ा हुआ कि एक ने दूसरे का सिर कलम कर दिया। इतना ही नहीं वह कटे हुए सिर को लेकर थाने में भी पहुंच गया।
दरअसल, यह घटना असम के सोनितपुर जिले की है। यहां स्थित रंगपाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को दोयालूर इलाके में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित फुटबाल मैच खत्म होने के बाद यह घटना हुई है। इस मैच में दो दोस्तों ने पांच सौ रुपए की शर्त लगाई हुई थी। शर्त में यह था कि जो भी हारेगा उसे पैसे देने पड़ेंगे। तुनीराम एक टीम का समर्थन कर रहा था, जबकि हेमराम दूसरी टीम का प्रशंसक था। हेमराम ने शर्त जीत ली और पैसे मांगे लेकिन तुनीराम ने पैसे नहीं दिए। यह मामला इस कदर बढ़ गया कि तुनीराम ने गुस्से में आकर अपने बैग से एक धारदार हथियार निकाला और उसका सिर काट दिया।
इसके बाद सोमवार देर रात आरोपी कटा हुआ सिर लेकर रंगपाड़ा थाने पहुंच गया। वहां मौजूद पुलिस वाले भी हैरान रह गए। हालांकि तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल इस मामले की जांच शुरू हो गई है।