Uncategorized
रायपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
रायपुर। छत्तीसगढ़ ग़ौसुल आज़म कमेटी के द्वारा रविवार को गरीब नवाज स्कूल बैजनाथपारा रायपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त कार्येक्रम में डॉ सतीश सूर्यवंशी , डॉ प्रज्ञा सूर्यवंशी , डॉ अभिषेक तिवारी , डॉ वाजिद सैफी , डॉ शिवांशी ,डॉ शिखा साहु , डॉ कुदसिया फातिमा ने अपनी सेवाएं दी एवं संबंधित परामर्श दिए। साथ ही अयाज़ खान (एम.आर) के कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाई।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों का उपचार एवं स्वस्थ परामर्श अनुभवी चिकित्सकों द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर मो फुरकान, डॉ मुजाहिद अली फारूकी, इक़बाल शरीफ, बदरुद्दीन खोखर, हसरत खान, नदीम मेमन, डॉ एस ए रहमान, डॉ अबरार आलम, शब्बीर कुरेशी, शकिरुद्दीन कुरेशी आदि कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।