राजधानी में नाबालिग से बाॅयफ्रेंड समेत चार दोस्तों ने किया दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार, एक फरार
रायपुर। राजधानी रायपुर एक बार भी शर्मसार हुई है। जानकारी के मुताबिक बॉयफ्रेंड ने लड़की को नशीला पदार्थ खिलाया था। खाने के बाद लड़की बेहोश हो गई, जिसके बाद चार आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने 3 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी फरार है।
जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय नाबालिग अपने बाॅयफ्रेंड के साथ घूमने निकली थी। इसके बाद आरोपी बाॅयफ्रेंड नाबालिग को नशीली टेबलेट खिलाकर अपने घर ले गया, जहां आरोपी बाॅयफ्रेंड के 3 और नाबालिग दोस्त मौजूद थे और 4 आरोपियों ने नाबालिग का गैंगरेप कर दिया। इस पूरे मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने 3 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी नाबालिग बाॅयफ्रेंड अब तक फरार है।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत मिलते ही 3 नाबालिग आरोपियों को अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।