छत्तीसगढ़ के AIIMS की जांच में मिला पहला कोरोना का मरीज
सुपरिंटेंडेंट डॉ करण पिपरेव ने की मामले की पुष्टि, कहा बरतें सावधानी घबराएं नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वॉयरस (First patient of Corona) का पहला मामला सामने आया है। इसका मरीज AIIMS अस्पताल (AIIMS Hospital) में मिला है। इसकी पुष्टि AIIMS के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ (प्रो) करण पिपरेव ने ये जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि महिला और उसका पूरा परिवार कुछ दिन पहले विदेश से वापस भारत (India) पहुंचा था।
पूरे परिवार को किया गया आइसोलेट
13 मार्च को महिला का ब्लड सैंपल (Blood Sample) लिया गया था। अब टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव (Report Positive) आई है। फिलहाल, महिला का इलाज रायपुर एम्स (Raipur AIIMS) में किया जा रहा है। महिला के परिवार के अन्य सदस्यों को भी आइसोलेट (Isolate) कर लिया गया है। एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने इस बात पर चिंता जताई थी कि बाहर से आने वाले विमानतल पर इस स्क्रीनिंग में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वहीं गुरुवार को एक मरीज के छत्तीसगढ़ में होने की पुष्टि हो गई है।
प्रशासन हुआ अलर्ट
अब यह स्पष्ट हो गया है कि कोरोना संक्रमण का व्यापक प्रभाव पूरे देश में पढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में भी कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिया है । हालांकि मिले मरीज पर प्रशासन (Chhattisgarh Health Department) अलर्ट ( Alert) है। उन सभी पहलुओं पर अमला कार्य कर रहा है जहां मरीज का संपर्क हुआ है।