
नई दिल्ली। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का सड़क हादसे में निधन हो गया है। 46 वर्षीय एंड्रयू साइमंड्स अपनी रेंज रोवर कार से यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान एलिस रिवर ब्रिज, क्वींसलैंड के पास उनकी कार असंतुलित हो गई और हादसे का शिकार हो गई, जिसमे सायमंड की मृत्यु हो गई। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को यह तीसरा बड़ा झटका लगा है। इससे पहले शेन वार्न और रोड मार्श की मार्च माह में मृत्यु हुई थी। एंड्रयू साइमंड्स के निधन की इस खबर के बाद से ही खेल जगत में शोक की लहर है।
एंड्रयू साइमंड्स की मौत की खबर सुनते ही कई खिलाडियों ने दुख जताया है।
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, साइमंड्स के साथी खिलाड़ी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन समेत कई दिग्गजों ने भावुक ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। इसमें माइकल वॉन ने कहा कि साइमंड्स का निधन हो गया, यह बात हकीकत नहीं लग रही।
शोएब अख्तर ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया में कार हादसे में एंड्रयू साइमंड्स के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है. फील्ड के अंदर और बाहर मैंने उसके साथ काफी शानदार समय बिताया है। उसके परिवार के लिए संवेदनाएं हैं.’ वहीं, एडम गिलक्रिस्ट ने लिखा- हकीकत में इस खबर ने बहुत दुख पहुंचाया।
हरभजन सिंह ने कहा, ‘एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर अचंभित हूं। बहुत जल्दी चले गए। परिवार और दोस्तों के लिए संवेदनाएं हैं।’ हरभजन सिंह के साथ साइमंड्स का 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान ‘मंकीगेट’ विवाद हुआ था।