
रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने राजीव भवन रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान उन्होंने देश में ड्रग्स के बड़े खेप पकड़े जाने पर केंद्र सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए।
उन्होंने कहा लगातार यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट या पोर्ट है की इस तरह के ड्रग्स देश में आ रही है. इसके जरिये देश के युवा और जनता को नशीले पदार्थों का एक तरह से एडिक्सन करने की योजना पूरी तरह से की जा रही है. राजीव शुक्ला ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा “पीएम मोदी छोटी-छोटी चीजों पर भी बयान देते है. लेकिन इस मामले में न तो पीएम की तरफ से और न किसी मंत्री का इसमें कोई रिस्पांस आया है.” ये बेहद गंभीर मामला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा की आखिर इतनी सारी ड्रग्स जो बाहर से आई है वह कहा गई?. उन्होंने कहा गुजरात में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किये, लेकिन केंद्रीय एजेंसी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.
आगे उन्होंने कहा बॉलीवुड ड्रग केस में एनसीबी फिल्म स्टार के पीछे पड़े थे, लेकिन बाद में कुछ नहीं पता चला. यहाँ इतनी बड़ी खेप आई उसके बाद लगातार खेप आ रही है और इसपर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कोई काम नहीं कर रहा. तो ये सोचने की बात है. ये देश के सीधे- साधे युवाओं को नशे में धकेलने का षड्यंत्र है. और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ के बड़ा खिलवाड़ है. उन्होंने पीएम मोदी से मांग की है की इस मामले में तत्काल सुप्रीम के एक सिटींग जज से जाँच करवाए। देशव्यापी अभियान चलकर इस तरह के ड्रग्स माफिया को पकड़ा जाए और इसे रोका जाए. वरना यह मानेंगे की केंन्द्र सरकार के संरक्षण में ये सारा काम हो रहा है.
बता दें की गुजरात में कुछ दिन पहले बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किये गए। जिसके बाद से इस मामले को लेकर कई सारे सवाल खड़े किये जा रहे है. वहीं कांग्रेस भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़े करने का प्रयास कर रही है. जिसे लेकर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली।
देखें वीडियो-
पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस कांफ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, महिला सांसद छाया वर्मा, फूलोदेवी नेताम सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहे.